प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ योजना के अंतर्गत तिरंगा झंडा प्रत्येक अधिकारी/ कर्मचारी को उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक झंडा के लिए 38 रुपए की कटौती रेल अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन से करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इस संबंध में आदेश कुमार मिश्र सहायक कार्मिक अधिकारी/ मुख्या. प्रयागराज के 2 अगस्त को सभी प्रमुख/मुख्य विभागाध्यक्ष उमरे प्रयागराज को जारी पत्र में स्पष्ट है। इसमें रेलवे बोर्ड के 21 जुलाई 22 के पत्र का संदर्भ देते हुए बताया गया है कि 13 से 15 अगस्त तक ‘आजादी कि अमृत महोत्सव ‘ हेतु हर घर तिरंगा योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

उक्त हेतु झंडे आपूर्ति भंडार विभाग द्वारा जारी क्रय आदेश के तहत मैसर्स साईं ट्रेडर्स प्रयागराज से की गई है जिसके अनुसार 1 नग की कीमत 38 रुपए है। आजादी का अमृत महोत्सव आपूर्ति किए गए झंडे की कीमत 38 रुपए की कटौती अगस्त माह 22 के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के नियमित वेतन से की जाएगी। इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि झंडा कहां से व कब मिलेगा। झंडे के लिए 38 रुपए की कटौती के उक्त आदेश से रेल कर्मचारी परेशान हैं।