झांसी। नगर निगम, झांसी के तत्वावधान में मैथिलीशरण गुप्त पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के अंतर्गत “कपड़ा लाए थैला पाए” में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। पार्क में लोग थैला भर कर कपड़ा ला रहे है और बहां बैठै टेलर लोगों को खूबसूरत बैग सिल कर दे रहे हैं। जो लोगों को काफी पसंद आ रहे है ।
अभियान का महापौर राम तीर्थं सिंघल ने उद्घाटन किया और बेकार को खुबसूरत उपयोगी आकार देने की तारीफ करते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन एवम् लोगों को कपड़े के थैले उपयोग करने की सलाह दी। अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने पार्क में आए लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान से लोगों को परिचित कराया ।

झाँसी नगर निगम, झाँसी के साथ “कपड़ा लाए थैला पाए” की संयोजिका नीलम सारंगी “बेकार को आकार” ने बताया कि ये कार्यक्रम 13-15 अगस्त तक चलेगा जिसमे लोग अपने पुरानी टी शर्ट/शर्ट, पेंट /जीन्स, वेडशीट, पर्दे आदि लाकर खूबसूरत उपयोगी बैग निशुल्क बनबा कर ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ० विनीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री रविचंद्र निरंजन, जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त एसएफआई उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नेहा सेन, शिवानी, राखी, पूनम, मंजू, नवीता, रानी आदि की टीम लोगों को बैग सिल कर दे रहे हैं।