प्राथमिक विद्यालय ढिकौली में शिक्षकों ने आपसी सहयोग से लगवाया इनवर्टर

झांसी । भीषण उमस में स्कूल के बच्चे कक्षाओं में बिना बिजली के बिलबिला रहे थे। पढ़ते समय बच्चों का कक्षा में बैठना दुश्वार हो ऱहा था। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षकों ने आपसी सहयोग से विद्यालय में इनवर्टर लगाकर बच्चों को उमस से ‘आजादी’ दिला दी।

दरअसल, बबीना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढिकौली में अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित रहती, जिससे उमस भरे माहौल में बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अचल सिंह ने बच्चों को राहत पहुंचाने का रास्ता निकाला। इसके लिए उन्होंने स्वयं व विद्यालय की शिक्षिका अंजू कृष्नानी, कीर्ति अग्रवाल ,अंजना यादव एवं किरन यादव से धनराशि का सहयोग लेकर ए आर पी राहुल त्यागी की उपस्थिति में एक्साइड कंपनी की बैटरी एवं माइक्रोटेक का इनवर्टर विद्यालय में लगवा दिया । इससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की स्थिति में इनवर्टर से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रही और बच्चों को उमस से ‘मुक्ति’ मिली। इस समन्वित प्रयास को सभी ने सराहा है क्योंकि बच्चों के चेहरे पर राहत देखने को मिली है।