झांसी। 26 अगस्त को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा के निर्देशानुसार आलोक कुमार मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा संजय कुमार सिंह सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में CPD टीम ग्वालियर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आरपीएफ ग्वालियर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डबरा शहर पुलिस थाने से समन्वय स्थापित करते हुए हुलिए के आधार सर्कुलेटिंग एरिया डबरा रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास बैग में छिपा कर रखे 23 किलो गांजा की खेप बरामद कर ली। बरामद गांजा की कीमत लगभग रु 460000/- (चार लाख साठ हजार रुपये) बताई गई है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम  अम्बु एवं उमेश बताये। उनका कहना था कि वह ट्रेनें बदलते हुए खुर्दा रोड उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर आये थे तथा डबरा में बेचने की फिराक में थे।

दोनों अभियुक्तों को डबरा शहर पुलिस थाने में सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

पकड़ने वाली RPF टीम – उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार सिंह, दीपेंद्र सिंह भदौरिया, आरक्षक राजकुमार सिंह तोमर, शकील खान,  भान चंद्र अनुरागी।