झांसीl महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा 2 जरूरतमंद बेटियों के लिए रोजगार के द्वार खोलेंl

समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महानगर के हसारी क्षेत्र में रहने वाली अपर्णा और काजल जोकि सिलाई कढ़ाई में निपुण है परंतु उनके पास इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सिलाई मशीन नहीं थी ग्रुप ने दोनों बेटियों को सिलाई मशीन भेंट की ताकि वह उन मशीनों से अपना स्वयं का छोटा सा रोजगार शुरु कर सकें और परिवार की आर्थिक स्थिति में उनका सहयोग कर सकें। काजल और अपर्णा का कहना है कि वह दोनों सिलाई सेंटर पर जाकर कार्य करती हैं परंतु अब मशीनें मिलने के बाद वह अपने घर पर लोगों के कपड़े सिल कर अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकेंगी। समाजसेवी टीचर्स ग्रुप की अध्यक्ष संगीता सिंह ने बताया कि दोनों बेटियों की परिवार की स्थिति ठीक नहीं है बेटियां पढ़ी-लिखी हैं और सिलाई कढ़ाई में निपुण है। जब यह जानकारी हुई कि यदि उन्हें मशीनें मिल जाए तो वह घर पर ही लोगों कपड़े सिल कर अपने परिवार के लिए दो पैसा कमा सकेंगी। इसलिए शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रुप के द्वारा उन्हें दो सिलाई मशीने भेंट की गई हैं। कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्य रीता सोलंकी, प्रीति चौरसिया, सुधा वर्मा, सुमीक्षा यादव, अर्चना वर्मा, उषा निगम, विनीता अहिरवार, नीतू सिंह चौधरी, सरला मिश्रा ,मंगेश गुप्ता दीप्ति अग्रवाल आदि मौजूद रही।