– सिंगापुर की कंपनी बना रही डेवलपमेंट प्लान

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक नगरी झांसी महानगर की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जेडीए नया डेवलपमेंट प्लान तैयार कर रहा है। इसका जिम्मा सिंगापुर की विशेषज्ञ कंपनी को सौंपा गया है। इसकी मदद से महानगर की सीमा विस्तार समेत यहां उद्योग, पर्यटन, रोजगार को बढ़ाने का प्लान तैयार किया जा सकेगा। कंपनी को इसे तैयार करने के लिए चार माह का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी मिशन में चुने जाने के बाद महानगर के विकास के लिए एक डेवलपमेंट प्लान की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे तैयार करने का जिम्मा झांसी विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। पिछले माह जेडीए ने इसके लिए सिंगापुर स्थित कंपनी माइन हार्ट को चयनित किया था। कंपनी ने झांसी महानगर के भीतर सर्वे कार्य आरंभ कर दिया है। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि डेवलपमेेंट प्लान के जरिए पूरे शहर के विकास का नए सिरे से खाका खींचा जाएगा। नई महायोजना- 2031 के आधार पर यह डेवलपमेंट प्लान तैयार होगा। इसके अंतर्गत उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ाने वाले क्षेत्रों को खास तौर से चिन्हित किया जाएगा। इनके विकास के लिए नई योजनाएं तैयार होंगी। झांसी में अभी बिजौली इलाके में ही औद्योगिक केंद्र है। यहां चार अन्य केंद्र तैयार किए जाने की योजना है। इससे झांसी में करीब 500 करोड़ रुपये सालाना कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी को इस साल के आखिरी तक अपना काम पूरा करना होगा।

एक नजर में महानगर
कुल क्षेत्रफल- 732 वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या- 772143
वार्डों की संख्या- 60