भारत के पुनर्निमाण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है बहुमूल्य योगदान- संदीप सरावगी

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के तत्वावधान में कांशीराम कॉलोनी, करारी में भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर मेगा नेत्र परीक्षण कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि सृष्टि के निर्माण में जिस तरह भगवान विश्वकर्मा ने योगदान दिया उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पुनर्निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। ऐसे प्रधानमंत्री हमारे सबके प्रेरणा स्रोत हैं उनसे प्रेरणा लेकर ही आज इस पग पर चल रहा हूँ और समाज हित में निस्वार्थ भाव से सेवारत हूँ।

उन्होंने रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण व आंखों की हर समस्या का निदान करने पर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम आयोजक संघर्ष सेवा समिति के सदस्य डॉ. विवेक वर्मा की सराहनीय पहल बताया। शिविर में रतन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा लगभग 720 लोगों का निशुल्क परीक्षण एवं चश्मा वितरित किया गया। जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद आदि समस्याएं पाई गई लगभग 50 मरीजों को बस द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के लिए ग्वालियर भेजा गया जहाँ सभी मरीजों को आने-जाने, रुकने, खाने पीने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। अंत में पूजा अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के राजू सेन, सुशांत गुप्ता, समर्थ सिंह गुर्जर, पूजा अहिरवार, कल्याण सिंह, उर्मिला, पान कुंवर, तारा, मनीषा, पुष्पेन्द्र, दीपक, कौशल्या आदि सदस्य उपस्थित रहे।