झांसी। जनपद में इन दिनों नवरात्रि की धूम चल रही है। जगह जगह भव्य सजे धजे पण्डालों में देवी माता की न्यनाभिराम प्रतिमा विराजमान हैं। भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज इसी कड़ी में सदर बाजार थाना क्षेत्र में 4 साल का मासूम बच्चा अपने माता पिता परिवार से बिछड़ गया जो कि अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ था। इसकी जानकारी मिलने पर आसरा एनजीओ के बंटी शर्मा ने अपने सहयोगी सदस्यों से संपर्क करते हुए उनके मां-बाप को खोज निकाला और बिछड़े हुए बच्चे को उनके मां-बाप से मिलवाया।

इस दौरान बंटी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि उत्सव में अपने बच्चों का ध्यान अवश्य रखें। कई ऐसे लोग भी मौजूद है जो बच्चों को हानि पहुंचा सकते हैं और अपने बच्चों का ख्याल रखें और अपने परिवार पर यूं ही माता रानी की कृपा सब पर बरसती रहे। माता रानी की कृपा से बच्चे को सकुशल परिवार को सौंप दिया गया है। इस दौरान आसरा एन जी ओ से बंटी शर्मा अभिषेक अमित अजय आदि सदस्य मौजूद रहे।