झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर चल रही रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैं सोमवार को पहला सेमीफाइनल इलेक्ट्रिक जनरल और वर्कशॉप के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्कशॉप की टीम 101 रन पर आल आउट हो गई। सुखदेव सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया । इलेक्ट्रिकल जनरल की ओर से मनीष देव ने 8 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में इलेक्ट्रिक जनरल ने 4 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आशीष शर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया। वर्कशॉप की ओर से अनिल जैकब ने तीन विकेट लिए। इस मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा और पवनदीप सिंह रहे। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर रघुनाथ सिंह रहे।

दूसरा सेमीफाइनल आरपीएफ और इंजीनियर के मध्य खेला गया मैच के मुख्य अतिथि सहायक मंडल इंजीनियर मुख्यालय प्रथम सत्य प्रकाश रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ ने सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। संदीप ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। इंजीनियरिंग की ओर से जीतेन्द्र ने 4 विकेट लिए । जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरों की टीम 71 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह आरपीएफ की टीम 68 रनों से विजई हुई। शरीफ ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया। आर पी एफ की ओर से अनुराग ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच संदीप रहे।
मैच के अंपायर नीरज वर्मा और हरजीत सिंह रहे। स्कोरर चन्द्र सेन और संजय हैरिस रहे। इस अवसर पर सचिव मुकेश श्रीवास्तव, क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र यादव, मोहम्मद सईद, शरीफ खान, अजमत सिद्दीकी, संजीव परिहार, अनिरुद्ध यादव, संजीव द्विवेदी उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला 4 अक्टूबर को प्रातः 11बजे से इलेक्ट्रिक जनरल और RPF के मध्य खेला जाएगा ।