झांसी। श्री गणेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति की बैठक अध्यक्ष आरके सहारिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु उचित प्रबंध इंतजामों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर महामंत्री अंचल अरजरिया ने बताया कि समस्त दुर्गा उत्सव समितियां नवरात्रि की नवमी तिथि 4 अक्टूबर को शाम 4:30 से 6:30 के बीच शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित करेंगी, जिसमें सभी अपने घरों में देवी मां के पास रखी हुई तलवार, भाला, बंदूक इत्यादि का पूजन करेंगे। अंचल अडजरिया ने बताया कि इस बार राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा आयोजित होने वाला सामूहिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। 5 अक्टूबर को सभी समितियां अपनी-अपनी प्रतिमाओं को अपने समयानुसार विसर्जन स्थल की ओर लेकर रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर समस्त व्यवस्थाओं का इंतजाम कर दिया गया है। समितियों को किसी भी प्रकार से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।












