झांसी। उत्तर मध्य रेल झांसी के भंडार डिपो में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज के आगमन पर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मण्डलों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए।

एनसीआरईएस की कारखाना शाखाओं द्वारा शाखा न 3 के सचिव संजीव नायक के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से इंद्र विजय सिंह, कामता साहू ,सर्वेश श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद राय, मुकेश भार्गव, राजेन्द्र मीना, सियाराम मीना, आनन्द खानवलकर, प्रशांत चौधरी, मो नाजिम, निर्मल पाल आदि उपस्थित रहे ।

ज्ञापन में मुख्यतः निम्न मांगे है-
1-ग्रुप -डी से ग्रुप- सी में पदोन्नति होने वाली विभागीय परीक्षा को को शीघ्र कराया जाए ।
2- डीएमएस पद पर पदोन्नति होने वाली विभागीय परीक्षा को समाप्त किया जाए ।
3- भंडार विभाग के कार्मिक संबंधित कार्यों के लिए कार्मिक विभाग के अधिकारी को सप्ताह में 2 दिन भंडार डिपो में बैठने की व्यवस्था की जाए । 3- कर्मचारियों को पुरस्कार राशि के साथ रेल सप्ताह लिखा हुआ प्रमाण पत्र दिया जाए ताकि कर्मचारियों को पदोन्नति के दौरान इसका लाभ मिल सके ।
4- भंडार डिपो में आने वाले ट्रकों/ वाहनों के लिए भंडार डिपो के बाहर उचित स्थान प्रदान किया जाए ।
5- भंडार डिपो के मुख्य द्वार का भव्य निर्माण हो।
6- नगरा साइडिंग में चाहर दिवारी का निर्माण किया जाए ।
7- कोच नवीनीकरण कारखाने में भंडार विभाग से संबंधित पदों का अलग से सृजन किया जाए ।
8- एमएलआर कारखाने संबंधित सामग्री रखने हेतु नए वार्ड एवं कबर्ड शेड बनाए जाएं ।
9- भंडार डिपो के जी -वार्ड एवं जे- वार्ड के गोदामों की बिल्डिंग के स्थान पर मल्टीस्टोरी वार्ड बनवाये जाए ।
10 -सी- वार्ड के सामने के प्लेटफार्म को कवर्ड कराया जाए ।
11-ऑयल बैरल इत्यादि के लिए प्लेटफार्म के निर्माण करने की व्यवस्था की जाए ।