ग्वालियर। गुजरात के खेडियार से खाद की बोरियां लेकर मुरैना जा रही मालगाड़ी का एक वैगन शुक्रवार शाम 5 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर पटरी से उतर गया। आरआरआई केबिन के पास पटरी से उतरा 6 नंबर वैगन करीब 250 मीटर घिसटते हुए प्लेटफार्म 4 पर आ गया। लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

इस घटना से कुछ देर पहले ही प्लेटफार्म 4 से ताज एक्सप्रेस को रवाना किया गया था। पटरी से उतरे वैगन को ट्रैक पर लाने के लिए रेलवे के अफसरों और कर्मचारियों को 3 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद 5 और 7 नंबर के वैगन को यार्ड में भेजकर जांच की जा रही है। रात 11 बजे क्षतिग्रस्त ट्रैक से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन निकालने की अनुमति दे दी गई।मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरने के कारण देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 4 की बजाय 1 से और ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को दो से निकाला गया।