झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के निर्देशन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि झांसी जिले के मऊरानीपुर निवासी व हाल निवासी झांसी डॉ० विष्णु राय जो वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े है, वर्तमान में ‘खरे बोल’ मासिक पत्रिका के संपादक है, उन्हें बीते 8 अक्टूबर 22 को सजायाफ्ता लेखराज सिंह यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश के आरोप में दर्ज एफ०आई०आर० नं 443/2022 थाना नाबाबाद झाँसी में नामजद न होते हुए भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि डॉ० विष्णु राय अधिवक्ता हैं, नगर पालिका मऊरानीपुर के पूर्व पार्षद व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं, उनकी पत्नी मीरा राय जिला पंचायत झांसी की पूर्व अध्यक्ष रही हैं, उनके पिता जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान रहे है, उनकी माँ पालिका पार्षद रहीं हैं, उनका बेटा भी ग्राम प्रधान रहा है। डॉ० विष्णु राय की पुत्री साक्षी राय दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक होने के बाद स्वतंत्र पत्रकार के रूप में ‘खरी बात न्यूज़’ का सञ्चालन कर रही हैं। डॉ० विष्णु राय की किसी राजनैतिक रंजिश अथवा उनके व साक्षी राय के पत्रकारिता कार्य से नाराज लोगों द्वारा प्रतिशोध की मंशा से झूठा फंसाया गया है।

मोर्चा अध्यक्ष ने मांग की कि डॉ० विष्णु राय की गिरफ्तारी व मुक़दमे की निष्पक्ष जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से कराकर निर्दोष होने की स्थिति में उन्हें तत्काल रिहा करने व इसके साजिशकर्ताओं के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की वृहद जांच कराई जा रही है। ज्ञापन देने वालो में प्रदीप, परशुराम, अमित श्रीवास, अतुल कुमार, देवेंद्र तिवारी, गोकुल पाल, शफीक कुरेशी आदि शामिल रहे।