झांसी। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा झाँसी/चित्रकूटधाम मण्डल का विभिन्न महाविद्यालय के रोवर/रेन्जर प्रभारियों का बेसिक/एडवांस कोर्स 02 से 08 मार्च तक बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में दोनांे मण्डल के 35 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

शिविर के तृतीय दिवस प्रातः 11:00 बजे शिक्षक विधायक झाँसी-इलाहाबाद क्षेत्र एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड उ.प्र. डाॅ. बाबूलाल तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, प्रो. एस.के. राय प्राचार्य, बुन्देलखण्ड काॅलेज, झाँसी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डाॅ. बी.बी. त्रिपाठी शोध निदेशक संस्कृतशोध पीठ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों के परिचय के बाद डाॅ. बाबूलाल तिवारी जी ने स्काउट/गाइड के प्रशिक्षण के महत्व, रोवर/रेन्जर के प्रतिज्ञा एवं नियम पर प्रकाश डालते हुए अपने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किये। उन्होंने पुनः 5 मार्च को कैम्प फायर के अवसर पर आने का आश्वासन दिया।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। अन्त में रोवर/रेन्जर प्रभारी प्रो. एल.सी. साहू द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर एल.ओ.सी. एडवांस रेन्जर लीडर उषा कुशवाहा, बेसिक फोर्स रेन्जर लीडर बेबी खुशनुमा, रेन्जर लीडर बी.के.डी. डाॅ. वन्दना कुशवाहा, अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।