झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दीपनारायण सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सुसंगठित गिरोह संचालित करने पर गैंगस्टर की कार्रवाई।

गौरतलब है कि कुख्यात लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश करने के मामले में सपा के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव जेल में बंद हैं। इस मामले में उन पर नवाबाद थाना, मोंठ थाना, जालौन के एट तथा तथा कन्नौज के गुरसहायगंज थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब पूर्व विधायक के खिलाफ नवाबाद थाने में गिरोहबंद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा राय के पति विष्णु राय को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा कुख्यात लेखराज सिंह यादव, बृजेंद्र कुमार यादव, धीरेंद्र पाल, मलखान शिवहरे, रहीस प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार, अंकित बसारी, अमित यादव उर्फ गुड्डा, वहीद खान, बृजेंद्र सिंह उर्फ शत्रुघभन सिंह, जवाहर लाल, रितुराज सिंह, रंजीत राय, दीनदयाल कुशवाहा, अनिल यादव उर्फ मामा तथा मुकेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

इधर, समाजवादी पार्टी के कार्याकर्ताओं पर हो रहे उत्पीडन ओर उनको फर्जी मुकदमों में फंसाये जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी द्वारा 28 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे गांधी उद्यान में धरना दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर, पूर्व ज़िला अध्यक्ष संत सिंह सेरसा, सीता राम कुशवाहा, पूर्व मंत्री अजय सूद, अस्फान सिद्दीकी
एवं ज़िला/महानगर के समस्त पद अधिकारी सहित समाजवादी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।