झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा 33 वीं वाहिनी पीएसी राजगढ़ में 24वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस एसॉल्ट एफिशियन्सी रेस एवं राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में कानपुर जोन की 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिवस पर जवानों द्वारा दीवार पर चढ़ना, कटीले तारों को पार करना, मंकी रूफ, सुरंग, डवलडिच आदि बाधाओं को समयबद्ध तरीके से पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।  उक्त 03 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी द्वारा 5 नवंबर को सायंकाल किया जायेगा ।

प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर सेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के.पी यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध धर्मेन्द्र यादव, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक कल्याण सिंह,  प्रतिसार निरीक्षक झाँसी चन्द्र भूषण पाण्डेय, सूबेदार मेजर 33वीं वाहनी पीएसी झाँसी, सभी टीमों के मैनेजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।