अंतर संकाय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 8 वें दिवस 

झांसी। अंतर संकाय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आठवें दिन के परिणाम इस प्रकार रहे :-
बीयू कैंपस ए तथा बी टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए बी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रनों का लक्ष्य अपनी विपक्षी टीम को दिया विपक्ष में उतरी ए टीम 128 रन पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें बी टीम की तरफ से मृत्युंजय बुधौलिया ने सबसे अधिक 26 रन का स्कोर किया ए टीम के बॉलर संत सिंह , अभिषेक यादव अनिरुद्ध प्रजापति ने एक-एक विकेट लिए और वही बी टीम की ओर से गेंदबाजी में अंजुल अहिरवार 4 विकेट और ए टीम की ओर से बैटिंग करने उतरे ओपनर यस उपाध्याय ने 30 रनों का योगदान दिया बाकी के बेस्ट मैन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंजुल अहिरवार रहे l
अंपायर निखिल श्रीवास, विशाल गौतम (वैशंकर), अभिषेक गुप्ता स्कोरर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव , कृष्णकांत रहे और मुख्य निर्णायक के रूप में परवेज खान रहे।
*पुरुष वर्ग* क्रिकेट में प्रखर सारस्वत,यश उपाध्याय,प्रभात टंडन, शिवांश पटेल, आरिफ अंसारी,अभिमन्यु श्रीवास्तव,अभिषेक यादव,संत सिंह, अंजुल अहिरवार,श्रीकांत वर्मा,अनिरुद्ध ,दिवाकर कुमार सिंह,सारांश सक्सेना,मृत्युंजय बुधौलिया,शरद कुशवाहा, राष्ट्र सौरभ राजपूत , इन खिलाड़ियों का अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है l
श्री रामविलास पटेल ,श्री अनुपम राजपूत ,डॉ रूपम सक्सेना, डॉ अनिल सूर्यवंशी, सौरव सविता, आसिफ खान,ओम प्रकाश इत्यादि मौजूद रहे ।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉoसूरजपाल सिंह कसाना द्वारा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर के परिचय प्राप्त किया गया व शुभकामनाएं प्रदान की गई l