झांसी। झांसी के वैगन मरम्मत कारखाना का 127वां स्थापना दिवस समारोह 24 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार 24 नवंबर को ऑन स्पाट क्विज प्रतियोगिता, ऑडीटोरियम में कर्मचारियों के लिए गायन प्रतियोगिता, 25 नवंबर को एसएस के अंतर्गत इंटर शॉप साफ सफाई प्रतियोगिता, ऑडीटोरियम में पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता,  सांस्कृतिक अकादमी कारखाना के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन व मुशायरा, 26 नवंबर को सुंदर ऑफिस प्रतियोगिता, इनोवेटिव पेपर प्रजेन्टेशन, जेई, एसएसई, हेतु टीम क्विज प्रतियोगिता, राधा प्रजापति ग्रुप द्वारा बुन्देली लोक नृत्य व 27 नवंबर को कारखाना कर्मचारियों व उनके परिवार हेतु हेरीटेज गार्डन में लंच एवं ऑर्केस्टा तथा कारखाना में दार्शनिक स्थलों का भ्रमण भी रहेगा।

गौरतलब है कि झांसी वैगन मरम्मत कारखाना वर्ष 1895 में केंद्रीय कारखाना के नाम से इंडियन मिडलैंड रेलवे द्वारा बनाया गया। सन 1910 में इंडियन मिडलैंड रेलवे को जीआईपी रेलवे (ग्रेट इंडियन पैनिसुला) के साथ समायोजित कर दिया गया एवं संपूर्ण प्रबंधन जीआईपी रेलवे को स्थानांतरित कर दिया गया। झांसी कारखाना सन 1895 में संपूर्ण रुप से तैयार कर लिया गया। कारखाना का नाम लोको, कैरिज एंव वैगन वर्कशॉप रखा गया। इसमें लाको, कैरिज (सवारी डिब्बा), वैगन (मालवाहन डिब्बा), के पेरियोडिकली ओवर हॉलिंग (पी.ओ.एच.) का कार्य प्रारम्भ किया गया था।