– अराजक तत्वों ने रेलवे क्षेत्र में मंदिर में देवी प्रतिमा को किया खंडित , धरना दिया 
झांसी। लगता है कि अराजक तत्वों को झांसी की शांति प्रियता पसंद नहीं आ रही है। अराजत तत्वों ने एक बार फिर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास करते हुए नवाबाद/प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिया नंबर नौ मार्ग पर डबल फाटक के पास स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को रात में क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। श्रद्धालुओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ मार्ग पर डबल फाटक के पास स्थित प्राचीन मनोकामना मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। देर रात किसी अराजक तत्व ने देवी प्रतिमा का सर धर से अलग कर दिया। बुधवार को सुबह जब श्रद्धालू मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देवी प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख भड़क गए। इस घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता प्रवीण लखेरा, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सूचना पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को समझा बुझा कर दोषी पर कार्यवाही का भरोसा दिलाकर नई प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य शुरू कर दिया। इस पर हिंदू संगठनों के नेताओं ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सभी को समझा कर शांत किया। इसके बावजूद श्रद्धालु आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।