खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम की ताबड़तोड़ छापे मार कार्यवाही, एक दिन में भरे 27 नमूने 

झांसी। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ०प्र० लखनऊ, कार्यालय आयुक्त, झॉसी मण्डल झांसी एवं जिलाधिकारी, झॉसी के आदेशानुसार होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इससे मिलावट करने वालों में अफरातफरी मची हुई है।

इसी क्रम में जनपद में विभिन्न बाजारों का सघन निरीक्षण करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा कुल 27 नमूने लिए गए। इसमें बस स्टैण्ड झॉसी से मिल्क केक-1, बाहर उन्नाव गेट, झाँसी पर स्थित परमेश किराना स्टोर से सोयावीन रिफाइण्ड ऑयल-1, नैनागढ़ नगरा, झॉसी पर स्थित अजय किराना स्टोर से वेसन-1, सुभाषगज, झाँसी पर एक ट्रक में लदी हुयी रंगीन कचरी-1, सरसों का तेल-1, बर्फी-1, पेड़ा-1, बेसन-1, चिरगांव, झांसी पर स्थित प्रकाश फूड्स से पनीर-1, सोयावीन रिफाइण्ड ऑयल-1 एवं ग्राम-साकिन, झॉसी स्थित वीरेन्द्र खोया भ‌ट्टी से खोया-1, घी-1 तथा मिल्क क्रीम-1, सरसों का तेल-2, वेसन-1, मिश्रित दूध-3, पैकेज्ड ड्रिंकिंग चाटर-2 स्किम्डि मिल्क पाउडर-1, आइस कैण्डी घाोल-1, खोया-2, पानी पाउच पैकेजिंग मटेरियल-3, लाल मिर्च पाउडर-1 एवं चिकन बिरयानी-1 के नमूने संग्रहीत कर जाँच हेतु प्रेषित किये गये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मौके पर अपमिश्रित / अवमानक /असुरक्षित होने के सन्देह के आधार पर 4 कुंटल मिल्क केक, 25 लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड तेल एवं 1249 किग्रा रंगीन कचरी जब्त की गयी। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, झाँसी द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही हेतु जनपद में तीन खाद्य सबल दल का गठन किया गया है। होली पर्व के दृष्टिगत अपमिश्रित/अवमानक /असुरक्षित खाद्य पदार्थों के विरूद्ध उक्त अभियान अनवरत जारी रहेगा।