नई समिति को नया बायलॉज एवं कार्यकारिणी गठन की जिम्मेवारी सौंपी गई

झांसी। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की आम बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारणी को भंग कर दिया गया। इसके साथ ही नये वायलाज के साथ एसोसिएशन में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप को शामिल करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था अनुरूप संचालित करने का निर्णय लिया गया

जीवन शाह स्थित एक होटल में संपन्न हुई इस बैठक में झांसी जनपद से लगभग 80 पेट्रोल पंप डीलर्स का प्रतिनिधित्व रहा। काफी लम्बे समय बाद हुई इस तरह की वृहद बैठक में सदस्यों द्वारा संगठन के संबंध में अपने अपने सुझाव दिए गए जिसको एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा नोट किया गया। इस दौरान एक समिति बनाकर अगली बैठक तक नया बायलॉज एवं कार्यकारिणी गठन की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस बैठक में मुकुंद मल्होत्रा शालिग्राम राय प्रदीप मल्होत्रा, इंजीनियर राकेश गुप्ता, राहुल रिछारिया, आशीष अग्निहोत्री, राजीव बब्बर, अरुण गुप्ता, अतुल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, असलम भाई, मनोज गुप्ता, शालिनी, दीपचंद्र राय, अरविंद सिंह चौहान, विक्रम भदोरिया, जितेंद्र सेठ, नितिन मल्होत्रा, सौरभ मल्होत्रा, अभिषेक गुप्ता, संजीव गुप्ता पार्लर वाले, सुनील साहू, पवन गुप्ता, उम्मीद एलआर दिवाकर, मोहित मल्होत्रा,  दीपक राय, दीपक आनंद, जितेंद्र प्रजापति, हर्ष वाधवा, बृजेश सोनी, धीरज प्रजापति, कबीर खन्ना, अमित यादव, मनोज राजोरिया, सत्येंद्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, उदय यादव आदि डीलर उपस्थित रहे। प्रारंभ में स्वागत शैलेंद्र सिंह एवं बलवान सिंह यादव ने किया संचालन प्रशांत गुप्ता ने किया। अंत में आभार मनीष गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।