झांसी। शिक्षक एमएलसी पद हेतु भाजपा प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी के समर्थन में सोमवार को बुंदेलखंड महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से डीएवी इंटर कॉलेज ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय अग्रसेन इंटर कॉलेज के शिक्षकों से एक बड़ी जीत की आधारशिला रखने के लिए प्रत्येक शिक्षक को अपने साथ 10 शिक्षक जोड़ने की अपील की गई तथा शिक्षकों ने इसका सम्मान भी किया और समर्थन देने की बात कही!

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने इस चुनाव को हर हाल में संगठन के माध्यम से जीत का प्रयास कर रही है। अतः झांसी में प्रदेश व क्षेत्र के नेता उपस्थित हैं वे लगातार संगठन की बैठक कर रहे हैं! प्रदेश मंत्री संजय राय ,क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, विधायक राजीव सिंह पारीछा, मनु सिंह ,मुकेश मिश्रा ,जमुना कुशवाह ,आज लगातार शिक्षकों के साथ मैराथन बैठक करते रहे! विधायक रवि शर्मा ,महापौर रामतीर्थ सिंघल ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,लगातार शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक एवं प्राचार्य से बैठक कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के लिए समर्थन मांगते रहे! कई टोलियो में शिक्षक एवं कार्यकर्ता सभी विद्यालयों में जा जाकर वोट मांगने का काम करते रहे! डॉ बालमुकुंद ,नेकीराम ,विजयकांत अवस्थी ,संजीव सिंह ऋषि ,हेमंत परिहार, ज्वाला ,जितेंद्र नायक ,जगदीश परिहार ,प्रियांशु डे ,राकेश शिवहरे ,विशाल रैकवार, पुष्पेंद्र ,मनीष गुप्ता ,अनिल गौतम ,रवि प्रकाश ,धर्मेंद्र गुप्ता ,लोकेश रावत ,शैलेंद्र चौहान, चित्रांश द्विवेदी ,एसएस तिवारी ,बृजेश मिश्रा ,अतुल जैन बंटी ,अजय वर्मा ,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,अंकुर दिक्षित ,देवेंद्र दुबे ,यशपाल सिंह ,नीलेश त्रिपाठी ,मनोज गुप्ता ,अनिल गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता ,संजीव अग्रवाल लाला ,रोहित गोठनकर ,श्याम जी मिश्रा ,अनुज निखरा ,रोहित परिहार ,सुरेंद्र विश्वकर्मा ,मनी सरदार ,शशांक गुरनानी ,ओम बिहारी भार्गव, प्रदुमन दुबे आदि ने विद्यालयों में जनसंपर्क किया! यह जानकारी प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी ने दी है।