झांसी। कर्नल सोमवीर डबास के मार्गदर्शन में 32 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी झांसी द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत 16 जनवरी को इलाइट चौराहा पर वीरांगना लक्ष्मीबाई महाविद्यालय और आर्य कन्या महाविद्यालय की 50 कैडेटों ने यातायात व्यवस्था बनाने में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत टीएसआई केके शर्मा के सड़क सुरक्षा पर मूल भाषण से हुई। तत्पश्चात कैडेटों के बीच ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित कुछ सामान जैकेट, सीटियां और हेलमेट का वितरण किया गया। बाद में समूहों में कैडेटों ने बाइकर्स और कार चालकों को हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, सीट बेल्ट पहनने के बारे में निर्देशित और प्रेरित किया। आयोजन के दौरान यातायात पुलिस निरीक्षक केके शर्मा और शिव सिंह छौकरे लगभग 10 यातायात पुलिस अधीनस्थों के साथ पूरे आयोजन के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपस्थित रहे । इस दौरान कैडेटों ने ट्रैफिक कंट्रोल सीखा और सड़क नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । आयोजन में लेफ्टिनेंट शारदा , जीसीआई रश्मी, सूबेदार सोहनलाल, हवलदार लाल सिंह, हवलदार आशीष कुमार, सीटीओ नीलम एवं एनसीसी के 50 कैडेट उपस्थित रहे।