झांसी। कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एसटीसी मैदान पर अंतर शॉप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर शिवेंद्र तथा विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स ऑफिसर सुमित सिंह कार प्रबंधक कारखाना झांसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया तथा दोनों टीमों को अच्छे खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

उद्घाटन मैच एस,टी,सी एकादश तथा बी,टी,सी एकादश के मध्य खेला गया जिसमें बी,टी,सी 1-0 से विजई रही। इसके पश्चात दूसरा मैच डब्ल्यू आर – 5, डब्ल्यू आर -6 और वेल्डिंग की संयुक्त टीम तथा एस,टी,सी के बीच खेला गया जिसमें डब्ल्यू आर – 5, डब्ल्यू आर -6 और वेल्डिंग की संयुक्त टीम ने 4-0 से विजय प्राप्त की। आज के मैच रेफरी शहीद खान, आजाद खान तथा प्रताप रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक साहू, फुटबॉल सचिव भवानी शंकर, कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर, सहायक सचिव संतोष कुमार वर्मा, क्रिकेट सचिव अमित थापक ने बुके देकर किया।

इस अवसर पर हरिश्चंद्र डोंगरे, विनोद सरावगी, आलोक श्रीवास्तव, नवल यादव, एन,सी,आर,एम ,यू की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खेलकूद समिति के सदस्य श्री अशोक कुमार साहू ने तथा आभार कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। 18 जनवरी को यार्ड तथा डब्ल्यू आर फर्स्ट तथा डब्ल्यू आर सेकंड के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा मैच बीटीसी तथा डब्ल्यू आर -5 डब्ल्यू आर-6 ,वेल्डिंग की संयुक्त टीम के मध्य खेला जाएगा।