Jhansi. कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में अंतर शॉप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में यार्ड संयुक्त टीम ने बीटीसी संयुक्त टीम को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
19 जनवरी को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एस टी सी मैदान पर अंतर शॉप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज के मुख्य अतिथि सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभारी यार्ड शॉप आफाक अहमद तथा वरिष्ठ अनुदेशक बी टी सी जयंत तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई तथा दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। आज का पहला सेमीफाइनल मैच यार्ड संयुक्त एकादश तथा बी टी सी संयुक्त एकादश टीम के मध्य खेला गया जिसमें यार्ड संयुक्त टीम की ओर से पहले हाफ में पहला गोल राघवेंद्र ने कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरा गोल यार्ड संयुक्त टीम से ही सुखदेव ने कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ में हजारी ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई। कुछ सेकंड पश्चात सुखदेव ने गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढ़त दिलाई । कुछ सेकंड पश्चात वैभव ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 से बढ़त दिलाई पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यार्ड संयुक्त टीम ने 5-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।आज के मैच रेफरी शहीद खान, नवल यादव तथा आजाद खान रहे।

इस अवसर पर कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू, फुटबॉल सचिव भवानी शंकर, कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर, सहायक सचिव संतोष कुमार वर्मा, क्रिकेट सचिव अमित थापक, एथलेटिक सचिव के पी सिंह,विनोद सरावगी, आलोक श्रीवास्तव, कारखाना शाखा के सचिव मुरलीधर अय्यर, मेहरबान सिंह, महेंद्र सिंह, साधु, हिमांशु आदि उपस्थित रहे। 21 जनवरी 2023 शनिवार को शाम 3:00 से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।