झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि लखनऊ स्टेशन पर अवसंरचनात्मक कार्यों के कारण पॉवर तथा ट्रैफिक ब्लाक की वजह से गाड़ी संख्या- 01823/01824 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ  –  वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को 06.12.22 से 20.01.23 तक  पूर्णतः रद्द किया गया था I अब यह रेलगाड़ियां गाड़ी संख्या-01823/01824 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ  –  वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी  दिनांक  21.01.23 से 23.01.23 तक निरस्त रहेगी I

मेला विशेष गाड़ी का संचालन 

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01891 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज छिवकी एवं 01893 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज छिवकी एक तरफा मेला विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –

गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक दिनांक संचालन का दिन गाड़ी संरचना
01891 एवं  01893 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रयागराज छिवकी 20.01.23 शुक्रवार सामान्य श्रेणी -10 एवं एसएलआर-02=कुल 12

 समय एवं ठहराव –

स्टेशन 01891 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -प्रयागराज छिवकी 01893 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -प्रयागराज छिवकी
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 0915 (प्रस्थान) 1900 (प्रस्थान)
निवाड़ी 0948-0950   —
मऊ रानीपुर 1019-10-21 2000-2002
हरपालपुर 1043-1045 2030-2032
कुलपहाड़ 1113-1115   —
महोबा 1134-1136 2156-2158
बाँदा जं. 1245-1250 2310-2315
अतर्रा 1315-1317 0003-0005
चित्रकूट 1343-1345 0045-0047
मानिकपुर जं. 1505-1510 0140-0142
पनहाई 1522-1523 0154-0155
डभौरा 1534-1535 0206-0207
कटइया डंडी 1546-1547 0217-0218
बरगढ़ 1555-1556 0227-0229
मझियारी 1605-1606 0248-0249
शंकरगढ़ 1618-1620 0300-0302
लोहगरा 1632-1633 0313-0315
मदरहा 1642-1643 0348-0349
जसरा 1654-1655 0357-0358
इरादतगंज 1709-1710 0410-0411
प्रयागराज छिवकी 1750 (आगमन) 0440 (आगमन)