– जय मां काली के जयकारों से गुंजायमान हो उठा झांसी शहर

झांसी। श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ मन्दिर लक्ष्मी गेट बहार के पावन प्रांगण में गुप्त नवरात्रि पर्व पर होने वाले शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। इसमें मां सभी भगवान का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा तो वही मां काली के जयकारों से महानगर गुंजायमान हो उठा।

प्रातः काल वराणसी से आए हुए विद्वानों एवं यज्ञाचार्य नारायण शास्त्री कंकर ने मंदिर के प्रधान पुजारी पं अजय त्रिवेदी गुरु जी का मंत्रोच्चारण के प्राशचित स्नान संस्कार कराया। इसके बाद कलश पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें राम दरबार, राधाकृष्ण, 9 देवी के स्वरूप बग्गी पर विराजमान रहे। वहीं डीजे बैंड के साथ नगर में भ्रमण करते हुए पचकुइयां मंदिर पहुंची। यहां से कलश भरकर मंदिर प्रांगण पहुंची। इसमें 251 महिलाए कलश लेकर चली। वहीं कलश यात्रा का जगह -जगह महानगर वासियों ने स्वागत किया।

कलश यात्रा में मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा रहे। इस कलश यात्रा में प्रधान कलश लेकर मंदिर के प्रधान पुजारी धर्मपत्नी ममता पं अजय त्रिवेदी, मंदिर के व्यवस्थापक धर्मपत्नी सहित भावना पं अरूण त्रिवेदी पं कुशाग्र त्रिवेदी राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय हिंदु वाहिनी, आयुष त्रिवेदी, तन्मय त्रिवेदी, अमित गोलू महाराज पत्रकार, राकेश मिश्रा, दिनेश तिवारी, सुरेंद्र त्रिवेदी, महेंद्र त्रिवेदी, देवेन्द्र त्रिवेदी, सोनू पंडा, गुड्डा अग्रवाल, पियूष रावत, सुमित बाबा, तेजपाल मंगतानी, अजय साहू, सौरभ दुबे, मुकेश साहु, आशीष, विवेक दुबे, पंकज पटेरिया राजापुर, संतोष अग्रवाल, मंजीत सरदार, भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे। आभार व्यक्त पं तन्मय त्रिवेदी ने किया।