समाजसेवी डॉ. सरावगी करेंगे जटाशंकर गहोई धाम के नवनिर्माण में तन, मन, धन से सहयोग

छतरपुर मप्र। विविध राज्यों ने कई बड़े सम्मानों से सुशोभित, समाजसेवा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके बुन्देलखण्ड गौरव गहोई पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष, विभाग संयोजक सहकार भारती, मण्डल चेयरमेन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार डॉ. संदीप सरावगी का छतरपुर मप्र में गहोई दिवस पर भव्य स्वागत किया गया। छतरपुर में गहोई दिवस पर शोभा यात्रा, मंचीय कार्यक्रम, समरसता स्नेहभोज एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह में प्रेम नारायण रूसिया (नगर अध्यक्ष गहोई समाज) द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का स्वागत किया। प्रातः10 से शोभा यात्रा बुन्देलखण्ड गैरिज से प्रारम्भ की गई। यात्रा के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। यात्रा में जय गोपाल जय गहोई के नारों से गूंज उठा नगर। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौराहों से होकर चौक बाजार गहोई धाम पहुंची। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों ने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा डॉ संदीप सरावगी जैसा व्यक्तिव समाज के लिए आदर्श एवं प्रेरणा दायक है।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने गहोई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की व्यापारी देश की रीड़ हैं देश के विकास में व्यापारियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने जटाशंकर गहोई धाम के नवनिर्माण में तन, मन, धन से सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम में रश्मि खरया (क्राइम ब्रांच भोपाल), मुकेश बिलैया (कार्यक्रम अध्यक्ष इंदौर), संध्या टिकरिया (महिला मंडल अध्यक्ष), लक्की नौगरैया (भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मध्यप्रदेश), हरगोविंद गुप्ता (जनभागीदारी अध्यक्ष), राजेश पनसारी जी, राजेंद्र खेरिया (नवयुवक मंडल अध्यक्ष), रवि निखरा (यूथ क्लब अध्यक्ष), उमेश बरसैया (संयोजक यूथ क्लब), संजीव नगरिया, कृष्णा रावत (संरक्षक यूथ क्लब) आदि मौजूद रहे।