मंडल कार्यकारिणी निर्विरोध घोषित 

Jhansi  मंगलवार को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एनसीआरएमयू झांसी की मंडल कार्यकारिणी का चुनाव एससीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ ।जिसमें नई मंडलीय कार्यकारिणी को निर्विरोध रूप से विजई घोषित किया गया । मंडलीय परिषद की सभा में महामंत्री प्रयागराज आर डी यादव ने न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए संगठित होने की बात कही और उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इसके लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहने के लिए कहा।
मंडल कार्यकारिणी के चुनाव में सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष पद पर कॉमरेड डी के खरे, मंडल सचिव पद पर अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर भावेश प्रसाद सिंह, मंडल संयुक्त सचिव पद पर निर्मल सिंह संधू, मंडल उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश वर्मा, उमेश कुमार ,अनिरुद्ध सिंह और अनिल अग्निहोत्री, मंडल सहायक सचिव वीरेंद्र पाल व आईलिन लाल को निर्विरोध निर्वाचित धोषित किया गया। इस अवसर पर *NCRMU मंडलीय परिषद सभा*
आज दिनांक 24.01.23 को महामंत्री नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन श्री आर डी यादव के मुख्य आतिथ्य में झांसी मंडल की मंडलीय परिषद सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी समिति के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई तथा श्री डी के खरे को मंडल अध्यक्ष व श्री अमर सिंह यादव को मंडल सचिव घोषित किया गया l नए मंडल अध्यक्ष तथा मंडल महामंत्री के चयन पर NCRMU द्वारा हर्षोल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया गया तथा जुलूस निकालकर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई l
इस अवसर पर एच एस चौहान, वीएस कंसाना, अमर सिंह यादव, मनोज जाट, आर के ठकुरानी, जय सिंह यादव, नरेंद्र यादव, प्रदीप तिवारी, मनीष यादव, आनंद प्रजापति, बी के यादव, अनिरुद्ध सहित मीडिया प्रभारी प्रदीप सुडेले सहित झांसी मंडल के सभी शाखाओं के मंडलीय परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।