झांसी। सरकार द्वारा सस्ती बिजली, पानी किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न करा पाने पर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी और जनता को उसका हक दिलाएगी।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाह ने यह जानकारी देते हुए बताया की विधान सभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर यह स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। यह भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में भी शामिल है। इधर बिजली के दामों को घटना तो दूर की बात बल्कि 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया है, जिससे आम जन मानस अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा।

उन्होंने बताया देश में कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की महंगी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है की राज्य सरकार ने जनता ओर विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादा खिलाफी की है, ओर अब आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।उन्होंने कहा इसी वादा खिलाफी के तहत 23 जनवरी को आम आदमी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के इको गार्डन में चेतावनी धरना प्रदर्शन किया गया था। अब 31 को झांसी सहित उत्तर प्रदेश के हर जिले के मुख्यालय में आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को उसका वादा निभाने के लिए याद दिलाएगा।