झांसी। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य द्वारा नए बन रहे मंडल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण कर प्रगति को देखा और संतोष जताया।

गौरतलब है कि डीआरएम कार्यालय परिसर में नया नियंत्रण कार्यालय आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। इसमें 2 मीटर x 7 मीटर की एल ई डी वॉल लगाई जाएगी जिसमें ट्रेनों का कंट्रोल आसानी के साथ देखा जा सकेगा। नया कंट्रोल भविष्य की तीसरी और चौथी लाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसमें सी सी टी व्ही कैमरों के साथ फायर अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। बिल्डिंग में दो फ्लोर का निर्माण किया गया है। मंडल के विभागों के नियंत्रण कक्ष के साथ आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर(समन्वय) अमित गोयल, पीआरओ एमके सिंह भी उपस्थित रहे।