प्रियांशी का निरंजनी प्रदर्शन सराहनीय रहा
झांसी। श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर स्थित जिम्नेशियम हॉल में पुरातन मल्लखम्भ व जिमनास्टिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें श्री शांतिकुंज हरिद्वार के शीर्षस्थ साधक और श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के पूर्व खिलाड़ी वीरेश्वर उपाध्याय व लखनलाल मिश्रा का सम्मान किया गया गया ।
समारोह में सर्व प्रथम श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के संस्थापक श्रद्धेय श्री कृष्ण गणेश खानवलकर अन्ना जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा मुख्य शिक्षक प्रमोद कुमार सिकोरिया और प्रशिक्षक काजल कुशवाहा के दिशा निर्देशन में 28 बोतलों पर घूमते हुए मल्लखम्भ का प्रदर्शन किया गया। इसी व्यायाम प्रदर्शन के क्रम में कक्षा 9 की छात्रा प्रियांशी कुशवाहा ने मस्तक पर जलता हुआ दीपक रखकर निरंजनी का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने सराहना की ।
बुंदेलखंड सेवा मंडल के पर्यवेक्षक श्री गिरिजा शंकर तिवारी एवं श्री नाथुलाल मट्ठा ने श्री वीरेश्वर उपाध्याय एवं श्री लखनलाल मिश्रा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात कुमार सक्सेना, राम प्रकाश अग्रवाल, नारायण दास पटेरिया, संतोष गुप्ता, बाबूलाल लहारिया आदि उपस्थित रहे । संचालन प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने एवं आभार श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के महामंत्री गजानन खानवलकर ने व्यक्त किया ।