Jhansi रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर सेन्ट्रल खंड पर मलासा-लालपुर-पामा स्टेशनों (18 किमी) के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु हो रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण तथा नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
(1) गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण – क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि फेरे 1- 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ प्रतिदिन 12.02.23 से 21.02.23 10 , 2- 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन 12.02.23 से 21.02.23 10, 3- 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ जं. प्रतिदिन 21.02.23 01, 4- 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन 21.02.23 01 कुल फेरे 22 ।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन – क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक मार्ग परिवर्तन वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी मार्ग परिवर्तन की तिथि फेरे
1- 11123 ग्वालियर -बरौनी ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल 15.02.23, 17.02.23, 18.02.23, 19.02.23, 21.02.23 05, 2 – 11124 बरौनी-ग्वालियर 11.02.23 से 13.02.23, 15.02.23, 16.02.23, 18.02.23, 19.02.23, 20.02.23 08, 3- 12143 लोकमान्य तिलक (ट.)-सुल्तानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल 19.02.23 01, 4- 15066 पनवेल-गोरखपुर 14.02.23, 15.02.23, 17.02.23, 18.02.23, 20.02.23 05, 5- 15065 गोरखपुर-पनवेल 21.02.23 01, 6- 12173 लोकमान्य तिलक (ट.)-प्रतापगढ़ 19.02.23 01, 7- 12107 लोकमान्य तिलक (ट.)-सीतापुर 15.02.23, 18.02.23, 20.02.23 03, 8- 11079 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर 16.02.23 01, 9- 12511 गोरखपुर-कोचूवेली 16.02.23, 17.02.23, 19.02.23 03, 10- 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद 15.02.23 01, 11- 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 20.02.23 01, 12- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 18.02.23 01, 13- 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर 20.02.23 01, 14- 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर-आगरा कैंट-टूंडला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल 21.02.23 01, 15- 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) 21.02.23 01, 16- 02575 हैदराबाद-गोरखपुर 17.02.23 01, 17 – 02576 गोरखपुर-हैदराबाद 19.02.23 01, 18 – 15102 लोकमान्य तिलक (ट.)-छपरा वाया ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज 16.02.23 01, 19- 15101 छपरा -लोकमान्य तिलक (ट.) 14.02.23 01 कुल फेरे 38 ।
(3) गाड़ी सं. 01813/01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेन्ट्रल दिनांक 12.02.23 से 21.02.23 तक उरई-कानपुर सेन्ट्रल-उरई के मध्य निरस्त रहेगी| (4) गाड़ी सं.12511 गोरखपुर-कोचूवेली दिनांक 12.02.23, गाड़ी सं. 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर दिनांक 13.02.23 एवं 12521 बरौनी-एर्णाकुलम दिनांक 14.02.23 को भीमसेन-पामां खंड में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी|










