झांसी। शुक्रवार की सायं उमरे के झांसी मण्डल के बानमोर व रायरू स्टेशन के बीच डब्ल्यूजेएल इंजन से 13वें डिब्बे के दो चक्के पटरी से उतर गए। इसके कारण  घटना की सूचना पर दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर रवाना हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-भोपाल अप लाइन बाधित होने से कई ट्रेन आंशिक प्रभावित रहीं।

गौरतलब है कि झांसी मण्डल मुख्यालय पर आर आर आई के निकट शंटर की लापरवाही से शंटिंग के दौरान डीजल इंजन पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। शुक्रवार शाम बानमोर व रायरू के बीच किलोमीटर नम्बर 1240/15 पर डब्ल्यूजेएसपीएल 27550 के इंजन से 13वां वैगन नम्बर 35262010296 के आगे के दो पहिये पटरी से उतर गये। बताया जाता है कि 28 वैगन की मालगाड़ी में 8 भरे हुये व 19 खाली वैगन थे।

इस घटना की सूचना साढे चार बजे मिलने पर झांसी से दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर रवाना हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-भोपाल अप लाइन बाधित होने से गाड़ियों को डाउन मेन और तीसरी लाइन से निकाला गया। लगभग दो घंटे के अंतराल में दुर्घटना ग्रस्त वैगन को पटरी पर चढ़ा कर आगे रवाना किया गया।