झांसी। भाजपा नेता व पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने मऊरानीपुर के केदारेश्वर मंदिर में गौ अदालत लगाई और शराब छोड़ो- दूध पियो का नारा दिया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की गाय सरकार की जिम्मेवारी नही, समाज की जिम्मेवारी है गाय पर राजनीति नही होती। इस दौरान भारी संख्या में गौ सरंक्षक उपस्थित रहे।

 

एक सवाल के जवाब में साध्वी ने कहा कि कारसेवकों की हत्या करने वाली पार्टी की मानसिकता नहीं बदली है। उसी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्या महत्वहीन व्यक्ति है। उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणी टीआरपी के लिए की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यक्ति का कोई महत्व नही है, वह अभी जिस पार्टी में उसका महत्व है उस पार्टी (सपा) की चुप्पी ये साबित करती है कि वो अभी भी कार्यसेवकों की हत्या की मानसिकता रखती हैं। क्योंकि की ये वही पार्टी है जब शासन में थी तो कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, जिसमे बहुत बड़ी संख्या में कारसेवक मारे गए थे, उनमें वही मानसिकता आज भी है उनके कहने से रामायण की और राम की महिमा नही घटने वाली है बल्कि उन्ही की महिमा घटेगी।