झांसी। मां की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर अपने अपने घरों से दो सहेलियां एक साथ भाग निकलीं, किंतु गलत हाथों में पहुंचने से पहले ही सुरक्षित एक सहेली भोपाल में तो दूसरी झांसी में पकड़ी गई। दोनों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

दरअसल, निजामपुर भिवंडी जिला ठाडे महाराष्ट्र निवासी दो नाबालिग लड़कियां मां की डांट फटकार से दुखी होकर अपने अपने घरों से भाग निकली। दोनों ट्रेन नंबर 12137 पंजाब मेल में सवार हो गई। इनमें एक लड़की अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए भोपाल स्टेशन पर उतर गई और दूसरी दिल्ली जाने के लिए इंजन से दूसरे सामान्य कोच में बैठी रही।

उक्त ट्रेन जब झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई तो चैकिंग के दौरान रेलवे पुलिस व चाइल्ड लाइन को उक्त लड़की मिल गई। उसे गाड़ी से उतार कर पूछताछ की गई तो दो सहेलियों के घरों से भागने की  कहानी पता चली। छानबीन में पता चला कि एक सहेली भोपाल में पकड़ी जा चुकी है। इधर सूचना मिलने पर झांसी में पकड़ी गई लड़की के परिजन आ गये। यहां लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा के आदेश पर यहां से लड़की को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।