झांसी। 19167 सावरमती एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बिछुड़ी लगभग 9 वर्षीय बालिका झांसी रेलवे चाइल्ड लाइन की मदद से अपने माता-पिता से मिली तो खुशी से झूम उठी। बताया गया है कि 19167 सावरमती एक्सप्रेस से रुठियाई गुना मध्य प्रदेश निवासी परिवार यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान झांसी स्टेशन पर बालिका माता पिता से बिछड़ गयी। उक्त बालिका भटकते हुए रेलवे चाइल्ड लाइन को मिल गई। पूछताछ के दौरान बालिका द्वारा दी गई जानकारी के बाद परिजनों से सम्पर्क किया गया। इसके बाद बालिका को उसके माता-पिता की सुपुर्दगी में दे दिया गया।