प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश है बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन फिट इंडिया हिट इंडिया की तर्ज पर 19 फरवरी को नॉर्दन इंडिया की सबसे बड़ी मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (पुरुष/महिला) का आयोजन दीनदयाल सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 10 राज्यों के बॉडी बिल्डर (पुरुष/महिला) विभिन्न केटेगरी में प्रतिभा किया। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गेस्ट बॉडी बिल्डिंग स्टार मिसेज अंशुल भारद्वाज ओलंपिया अमेचर सिलवर मेडल गेस्ट पोजर रहीं। सीनियर केटेगरी के शो स्टॉपर रहे मुकेश वर्मा। उन्होंने बॉडी दिखाकर ज्यूरी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सीनियर केटेगरी की विजय श्री हासिल की।

मुख्य अतिथि समाजसेवी, संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन फिट इंडिया हिट इंडिया की तर्ज पर किया जा रहा है। उन्होंने समाज में फिटनेस की उपेक्षा को रेखांकित करते हुए बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए फिट इंडिया का महत्व भारत के लिए बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिस प्रकार संघर्ष सेवा समिति लगातार लोगों के संघर्षों को कम करने के तन, मन, धन से समर्पित है।

कार्यक्रम के आयोजक अविनाश पॉल द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी को पहलवान की शान गदा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में जूनियर केटेगरी, सीनियर केटेगरी, मास्टर केटेगरी के अलावा पहली बार दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग केटेगरी को भी शामिल किया गया। विभिन्न केटेगरी में जीते गए प्रतिभागियों को 2 लाख से अधिक कैश मनी व गिफ्ट हेंपर समाजसेवी संदीप सरावगी एवं ज्यूरी द्वारा दिए गए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रत्येक बॉडी बिल्डर को गिफ्ट हैंपर एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, इं. विनोद वर्मा जिलाध्यक्ष ग्रामीण, महेंद्र रजक, बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेंडा, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन जैनुल आब्दीन ने एवं आभार आयोजक अविनाश पॉल द्वारा व्यक्त गया।