रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मलासा –लालपुर – पामां रेल खंड के मध्य नव दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण

 

नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ़्तार से स्पीड ट्रायल, ट्रेनों का आवागमन शुरू 

झांसी। मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत मलासा – लालपुर – पामां के मध्य नवनिर्मित 17.96 कि.मी. रेल खंड पर नव दोहरीकृत रेल लाइन सहित सभी संस्थापनों का निरीक्षण किया गया | इसके साथ ही झाँसी – कानपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड के पर सभी प्रकार के नए संस्थापनों की परख की I निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ़्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी I इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की गयी|
रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त, यह नव दोहरीकृत रेल खंड व स्टेशन भवन यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा I इस दूसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर रेल खंड पर गाड़ियाँ के सञ्चालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी I
झाँसी मंडल के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत तथा मलासा-लालपुर-पामान 17.96 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूर्ण होते ही यह 205.86 किमी का रेल खंड रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति मिलते ही रेल यातायात के लिए उपलब्ध होगा I
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, ई डी /RVNL अनुराग , मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I

उल्लेखनीय है झाँसी मंडल के झाँसी – कानपुर दोहरीकरण की शुरुआत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – पारीछा खंड (24.08 किलोमीटर) अगस्त -18, परौना – एट – भुआ (27.05 किलोमीटर) मार्च -19, नन्दखास – चिरगांव-पारीछा (19.08 किलोमीटर) जनवरी -20, सरसोकी–आटा–ऊसरगाँव (17.59 किलोमीटर) मार्च -20, भुआ – उरई – सरसोकी (17.22 किलोमीटर) मार्च -21, चौंराह – पुखरायां – मलासा (19.14 किलोमीटर) सितम्बर 21 , नन्दखास- मोठ- एरिच रोड – परौना (32.05 किलोमीटर) दिसम्बर -21, पामा- रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन (17.24 किलोमीटर) जुलाई -22, ऊसरगाँव-कालपी- चौंराह (13.59 किलोमीटर) नवम्बर-22 में हुई तथा मलासा – लालपुर – पामां (17.96 किलोमीटर) को 21 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया I

इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है ‌ First train on newly laid up track double line (PMN-LLR-MLS)
KNGK 11155+11147
PMN DEP 20.05
LLR TH 20.37
BZM – VGLB complete double line section