झांसी । एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच के प्रतिनिधि मण्डल ने शाखा सचिव कॉ जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में नवागंतुक उप मुख्य सामग्री प्रबंधक वी आर मीना और उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष कुमार शुक्ला से मुलाकात की और कर्मचारी हित संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान 4600/4800/5400 से संबंधित अपग्रेडेशन, ए डी एस से कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा, ए डी एस से वाहन चालक का टैस्ट, वाहन चालक/कारपेंटर की पदोन्नति, वरिष्ठ लिपिक से कार्यालय अधीक्षक की पदोन्नति, एम ए सी पी और अन्य कार्मिक संबंधी मुद्दे प्रस्तुत किए गए। इन पर उप मुख्य सामग्री प्रबंधक ने विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि वरिष्ठ लिपिक से कार्यालय अधीक्षक की पदोन्नति की चिट्ठी आज़ शाम तक निकल जायेगी, ए डी एस से कनिष्ठ लिपिक की वरीयता लिस्ट भी आज़ शाम तक जारी कर दी जायेगी और परीक्षा भी इसी माह मे करा दी जायेगी, बाकी कोटियों की पदोन्नति के बारे मे बताया कि सभी पदोन्नतियां बहुत जल्दी करा दी जायेगी।
प्रतिनिधि मंडल में सहायक मंडल सचिव कॉ आर पी सिसौदिया, शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, हेमंत कुमार, अविनाश कुशवाहा, सुभांशू शर्मा, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, आर एस चौहान, राम नरेश यादव, सरिता श्रीवास्तव,मंजू निवेरिया, सविता कुशवाहा, रंजना शाक्या, रितु यादव, राम गोपाल यादव, जाहिद खान, राजीव खरे, हेमंत सैनी, अनवर खान, राकेश शर्मा, जुबैर खान,कुलभूषण सिंगर, अजय ठाकुर, सूर्यकांत, प्रहलाद,राज कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, अश्वनी कुशवाहा, बृजेश यादव, आदि सम्मिलित रहे।