झांसी : झांसी–ललितपुर हाईवे पर झांसी के बबीना के पास शुक्रवार सायं लगभग 7 बजे भीषण हादसे में कार सवार एक अभ्यर्थी सहित तीन की मौत हो गई। एक की मौत मौके पर तो महिला अभ्यर्थी सहित दो की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई।

एएसपी ने बताया कि एटा जालौन निवासी मृतका अभ्यर्थी की ललितपुर में शुक्रवार को परीक्षा थी। वह अपने दो साथियों के साथ ललितपुर से सायं वापस एटा जाने के लिए निकली थी। हाईवे पर बबीना में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से तीन की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुंच गए थे। सूत्रों का कहना है कि यह हादसा सड़क पर बैठे आवारा जानवर को बचाने में हुआ है।