झांसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीछा थर्मल पावर प्लांट से चमकीले पत्थर प्रकरण में पुलिस ने एक्सईएन भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से हड़पे गए चमकीले पत्थर के 31 छोटे-बड़े टुकड़े बरामद किए है।

पकड़ा गया एक्सईएन भूपेंद्र सिंह मूलरूप से मेरठ के कंकरखेड़ा कैंट के मेंहदी मोहल्ले का रहने वाले हैं। वह पारीछा थर्मल पावर प्लांट में एक्सईएन था और पारीछा पावर प्लांट कॉलोनी में रहता है। पिछले दिनों प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक एमके सचान ने भूपेंद्र सिंह और कर्मचारी अमित के खिलाफ बड़ागांव थाने में प्लांट से चमकीले पत्थर चोरी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी एक्सईएन भूपेंद्र सिंह को पकड़कर थाने लाय गया और उनसे सख्ती से पूछतांछ करते हुए निशानदेही पर उसके आवास से चोरी किए चमकीले पत्थर के टुकड़े बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।