बुंविवि में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फार्मा कॉन्फ्रेंस का समापन
पोस्टर में प्रीति वर्मा एवं ओरल प्रेजेंटेशन में प्रतिभा कुशवाहा रहीं प्रथम
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में फार्मेसी संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस “न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट 2023” का समापन हो गया।
समारोह में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में फार्मेसी छात्रों को वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ वैज्ञानिकों के ज्ञान का लाभ मिला होगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों और छात्रों को शोध हेतु वित्तीय सहायता अनुसंधान हेतु विभिन्न उपकरण आदि उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस कॉन्फ्रेंस में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ टोलीडो यूएसए के बीच जो अनुबंध हुआ है उससे निश्चित ही छात्र वैश्विक स्तर पर फार्मा क्षेत्रों में हो रहे शोध एवं अनुसंधान से परिचित हो सकेंगे।
कॉन्फ्रेंस के विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी टेक्निकल प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि भारत वैश्विक फार्मा परिदृश्य में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। कोरोना संकट के समय भारत ने वैश्विक चिंताओं का समाधान करते हुए कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड वैक्सीन का निर्माण किया। एवं वैश्विक संस्था डब्ल्यूएचओ द्वारा तय मानकों के अनुरूप इसका निर्माण कर देश एवं विदेशों में वितरित की गई। अब हमारे लिए चुनौती केवल रोगों के उपचार की ना होकर उन्हें प्रारंभिक चरण पर डायग्नोज कर उसका निराकरण करने की होनी चाहिए।
दूसरे दिन प्रोफेसर अमित तिवारी, टोलेडो यूनिवर्सिटी, अमेरिका के द्वारा मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस पर व्यख्यान दिया गया। दूसरे वक्ता प्रोफेसर जे बाबू रामपुरण, ऑबर्न यूनिवर्सिटी, अमेरिका के द्वारा थ्री डी प्रिटिंग ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर अपने विचार रखे । डॉ सी कार्तिकेयन, अमरकंटक यूनिवर्सिटी ने छात्रों को टार्गेटिंग न्यूरल किनोमे एज ए थेरपेटिक न्यूरोड़ीजनरेटिव डीसीसेस के बारे में बताया। प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार सराफ, बी बी डी, लखनऊ के द्वारा डिकोडिंग रिसर्च एथिक्स एंड प्लगिरिसम पर अपना व्यख्यान दिया।
इस दौरान तो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ओरल प्रेजेंटेशन में प्रतिभा कुशवाहा, हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने प्रथम, पूर्णिमा त्रिपाठी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने द्वितीय एवं जूही मिश्र – पीएसआईटी कानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रीति वर्मा, शोभित यूनिवर्सिटी, सहारनपुर ने प्रथम, ऋषव मिश्र, बीबीडी , एनआईआईटी लखनऊ ने द्वितीय एवं प्रीति तिवारी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, सुलक्षणा पवार, पीएचडी शोधार्थी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इसके पूर्व संयोजक कॉन्फ्रेंस एवं फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष भारद्वाज ने स्वागत किया। सहसंयोजक प्रोफेसर सुनील प्रजापति ने आभार प्रकट किया। संचालन डॉ प्रेम राजपूत ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, डॉ शोभित सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ शशि आलोक, डॉ विग्नेश दीक्षित, डॉ गिरीश सोनी, डॉ भावना शर्मा, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ राम नारायण प्रजापति, डॉ रिजवाना खान, डॉ निर्मला प्रजापति, डॉ आलोक महौर, डॉ एस के जैन, डॉ निर्मला प्रजापति, डॉ सुनील कुमार, डाॅ रघुवीर रिछारिया, डॉ ऋषिकेश गुप्ता, डॉ गिरीश सोनी, डॉ भावना शर्मा, डॉ पंकज निरंजन, डॉ नंदलाल गुप्ता, डाॅ शैलेंद्र सिंह, डाॅ राम जी स्वर्णकार एसके निरंजन आदि उपस्थित रहे।