Jhansi. Operation Narcos के तहत रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, रेसुब डिटेक्टिव विंग झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा 2 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करों को 12.800 किग्रा गाॅजे (कीमत 1 लाख 28 हजार रुपये) की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झाॅसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे / झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत 14 मार्च को निरीक्षक आर.के. कौशिक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 2 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करों को 2 बैगो में 12.800 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम राकेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम खैराबाद थाना रामगंज मंडी जिला कोटा (राजस्थान) व आलोक कुमार पुत्र विनोद कुमार प्रजापति निवासी ग्राम नगला गिरंद थाना लभेदी तहसील चकरनगर जनपद इटावा (उ.प्र.) बताया गया।

पूछताॅछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों गांजा तस्करी का काम करते हैं। बरामद उक्त गांजे की खेप को लेकर वह उड़ीसा के फुलवानी गांव से एक व्यक्ति से खरीद कर लाए है जिसे मथुरा लेकर जा रहे थे l पुलिस की चेकिंग की वजह से झांसी स्टेशन पर ही उतर गए , इसी दौरान पकड़े गये। इस मामले में थाना जीआरपी झांसी में आरोपी राकेश शर्मा व आलोक कुमार के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झाॅसी के उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत कुमार, साहिल, डिटेक्टिव विंग झांसी के प्र.आ. विजय बहादुर, उमेश कुमार, जीआरपी झांसी उ0नि0 संजीव कुमार, आर. ठाकुर प्रसाद, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।