झांसी। 15 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के दतिया तथा डबरा स्टेशन का सघन दौरा किया गया | निरीक्षण का उद्देश्य दोनों स्टेशनों के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत चयनित किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना रहा |

दतिया स्टेशन का निरीक्षण : दतिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं आइकॉन कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि द्वारा स्टेशन की बिल्डिंग तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र  सौन्दर्यिकृत किये जाने हेतु विचार विमर्श किया | स्टेशन पर उपलब्ध प्लेटफार्म को यात्री सुविधाओं को  विकसित करने के साथ-साथ नए FOB तथा नए सुन्दरीकृत प्रवेश द्वार जिसमें पीताम्बर पीठ मंदिर के जैसा  के निर्माण कार्य पर चर्चा  की | जिसमें स्टेशन भवन को नयी प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की  व्यवस्था शामिल की गयी है | इसके अतिरिक्त दिव्यान्ग्जन हेतु दिव्यांग टॉयलेट के साथ-साथ यात्रियों हेतु सुविधाजनक वाटर बूथ, कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली  तथा यात्री प्रतीक्षालय में TV, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था से संस्थापन व उच्चीकरण सम्बंधित विस्तृत योजना तैयार की गयी | स्टेशन निरीक्षण के दौरान गुड्स शेड साइडिंग की ओर सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ अतिक्रमण खाली कराने हेतु निर्देशित किया .

 सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास के क्रम में, क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण सहित नए प्रवेश द्वार विकसित करने हेतु योजना बनायी गयी | श्री आशुतोष ने स्टेशन के ले आउट, ट्रैफिक का रेगुलेशन, फसाद में लोकल आर्किटेक्ट से लाइक टेंपल व्यू आदि पर गहन चर्चा की। इसके साथ ही महान पुरुष की मूर्ति की स्थापना की भी चर्चा की। स्टेशन के पास वेटिंग रूम पैनल लाइट, डेकोरेटिव लाइट, बाहर से स्टेशन का भव्य व्यू के साथ ही स्टेशन के मास्टर प्लान पर चर्चा की। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास के साथ ही abandoned व्यापारी कक्ष को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही पानी और  नए व्यापारी रूम  बनाने हेतु निर्देशित किया। लोकल पब्लिक द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार कर करने हेतु फीजीबिलिटी चेक करने हेतु निर्देशित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आइकॉन कंसल्टेंसी को स्टेशन के अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकास हेतु नए वास्तु या डिजाईन में उपरोक्त बिन्दुओं को शामिल करने हेतु सुझाव दिया।

डबरा स्टेशन का निरीक्षण : डबरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल  प्रबंधक श्री आशुतोष ने  बेहतरीन फसाड लाइटिंग के साथ स्टेशन बिल्डिंग को सुन्दरीकरण किये जाने पर कंसलटेंट के साथ विचार विमर्श किया गया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने एप्रोच रोड के अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया. अतिक्रमण को हटाने  के लिए सिविल प्रशासन से भी चर्चा की। इसके साथ ही स्टेशन पर नए FOB तथा अप्रोच रोड के निर्माण कार्य पर समीक्षा की | कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, मल्टी ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में TV, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था के साथ ही रिजर्व्ड लाउन्ज सम्बंधित विस्तृत योजना तैयार की गयी |

डबरा स्टेशन का मास्टर प्लान के साथ ही बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने हेतु दिशा निर्देश दिए। रेल सुरक्षा बल बैरक के साथ रेलवे स्कूल का भी निरीक्षण कर भूमि के बेहतर उपयोग हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया। एप्रोच सड़क के किनारे साफ़ सफाई के साथ जंक्शन बॉक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिए. फ्लाईओवर के पास कंजेशन को साफ करने पर विचार किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने दतिया और डबरा स्टेशन पर मथुरा – झांसी तीसरी लाइन के कार्य का भी जायजा लिया।

ज्ञात हो की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 30 स्टेशनों का  उच्चीकरण तथा  विकास किया जाना है जिसमें दतिया  तथा डबरा स्टेशन भी है| इन स्टेशनों के विकास हेतु कंसल्टेंट के तौर पर आइकॉन कंसल्टेंट, लखनऊ का चयन किया गया है. यह कंसल्टेंसी दतिया और डबरा के साथ ही उरई, पुखरायां, घाटमपुर, हरपालपुर और ओरछा का डिजाईन भी तैयार करेगी।

 इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति)  डी पी गर्ग,  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य  प्रबंधक शशि कान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता एवं  जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आइकॉन कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि देवेश मणि त्रिपाठी सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे |