झांसी। 24 मार्च को प्रथम श्रेणी रेल अधिकारी असोसिएशन झांसी ( FROA/JHS) की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पिछले कुछ दिनों में घटित रेलवे की एक रिकॉग्नाइज़्ड यूनियन (NCRMU) के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा किये गये मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के मुद्दे को हल करने के लिये चर्चा की गई।

मीटिंग में सदस्यों ने यह बात भी उठाई कि यूनियन के कुछ सदस्यों ने अधिकारियों को एससी/एसटी एक्ट में फ्रेमअप करने की भी धमकी दी गई है। ऐसी घटना से रेलवे में अनुशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है, इसलिये एसोसियेशन ने अंततः यह रिजोलुशन पास किया कि जब तक उक्त यूनियन एक लिखित माफी इन मामलों के लिये नहीं मांगती है तथा इन मामलों से संबंधित अपने सदस्यों या ऑफिस बियरर को नहीं हटाती है तब तक FROA/JHS के सभी सदस्य सभी प्रकार के बार्तालाप का इस यूनियन से बहिष्कार करेंगे तथा कोई भी अधिकारी ऐसी यूनियन के किसी भी सदस्य या ऑफिस वियरर से किसी भी प्रकार की मीटिंग, पीएनएम या पेमेंट सेल, इनफॉर्मल मीटिंग या वार्तालाप नहीं करेंगे ।