आरोपियों से भविष्य यात्रा के 2 टिकिट मूल्य 2880.00/-रू, अतीत की यात्रा के 17 टिकिट मूल्य 22820.00/-, 2 भरे हुए रिजर्वेशन फॉर्म बरामद

झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डिटेक्टिविंग/झॉसी, रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर व लोको/झॉसी द्वारा संयुक्त रूप से छापा मार कर तालबेहट व झांसी से 3 बिन्डो रेलवे टिकिट दलालों दबोच कर उनके पास से टिकिट व भरे हुये रिजर्वेशन फार्म बरामद कर लिए। इस कार्रवाई से दलालों में अफरातफरी मच गई है।

27 मार्च को प्र0मु0सु0आ0, रे0सु0ब0, प्रयागराज व वरि0मं0सु0आ0, रे0सु0ब0, झॉसी श के निर्देशन में निरीक्षक रे0सु0ब0 पोस्ट वीजीएलबी व निरीक्षक/डिटेक्टिविंग/झॉसी, रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर व लोको/झॉसी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से रेलवे रिजर्वेशन टिकिटों के दलालों की धरपकड़ हेतु विशेष छापा मार कार्यवाही की। संयुक्त टीम ने बिण्डो टिकट दलाली के 1 आरोपी को तालबेहट, जिला ललितपुर (उ0प्र0) से व 2 आरोपियों को झॉसी (उ0प्र0) मय रेलवे रिजर्वेशन बिन्डों टिकिटों व भरे हुये रिजर्वेशन फार्मो के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपी का नाम शम्भू रिछारिया पुत्र कुन्दन लाल रिछारिया निवासी आजादपूरा महेन्द्र सिंह आर्य इन्टर कालेज के सामने, महाबीरन थाना प्रेमनगर जिला झॉसी (उ.प्र.), निरंजन मजूमदार पुत्र स्व. प्यारे मोहन मजूमदार निवासी- प्लानेट मेट्रो के पीछे, बी-49 माणिकतला थाना माणिकतला जिला सियालदह (पश्चिम बंगाल) हाल पता चित्रा चैराहा बाबा धाम के पास, थाना सीपरी बाजार, जिला झॉसी (उ.प्र.) व नंदकिशोर योगी पुत्र स्व. रतनलाला योगी निवासी- चैबेयाना मोहल्ला तालबेहट थाना तालबेहट, जिला ललितपुर (उ.प्र.) बताए गए हैं।

पकड़े गए आरोपियों से भविष्य यात्रा के 02 टिकिट मूल्य 2880.00/-रू, अतीत की यात्रा के 17 टिकिट मूल्य 22820.00/-, 02 अदद भरे हुए रिजर्वेशन फॉर्म बरामद किए गए। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर धारा 143 रेलवे एक्ट’ पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम के सदस्य
RPF/Post/VGLB*
1. SIPF हरिओम सिंह सिकरवार
2. CT हेमन्त कुमार
3. CT सुरेन्द्र सिंह बिष्ट

RPF/DW/JHS
1. HC विजय बहादुर
2. HC उमेश कुमार
3. CT अरुण सिंह राठौर
RPF/Post/LAR
1. ASI शशि भूषण मिश्रा
RPF/Post/LOCO/JHS
1. ASI संजय प्रताप कुशवाहा