Jhansi. नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ 20171 / 20172 वंदे भारत एक्स्प्रेस रेलगाड़ी का संपूर्ण संचालन झांसी मंडल से कराने पर अडिग है।
इस संबंध में एनसीआरईएस के महामंत्री आर पी सिंह द्वारा महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में रानी कमलापति से 1 अप्रैल 23 को प्रारंभ हो रही वंदेभारत एक्स्प्रेस का संपूर्ण संचालन (लोको पायलट+ट्रेन मैनेजर+टिकट चैकिंग स्टाफ) उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों से करवाने की मांग की गई थी। इसके पीछे बताया गया है कि उक्त गाड़ी बीना से पलवल के बीच 506 KM NCR जोन ( आगरा तथा झांसी मण्डल) में तथा सिर्फ 145 KM WCR जोन भोपाल मण्डल में चलेगी। यह भी कि अधिक किमी. NCR जोन में होने के कारण एवं कम स्टाफ का उपयोग कर रेल राजस्व की बचत हेतु उक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे (आगरा / झांसी मण्डल) के कू ट्रेन मैनेजर एवं टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा कार्य किया जाना चाहिये ।

इस मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई लिखित आश्वासन न मिलने पर झांसी के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को संगठन के झांसी के मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने भी मंडल रेल प्रबंधक झांसी को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्स्प्रेस के उद्घाटन अवसर पर किसी प्रकार की समस्या/व्यवधान से बचने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की |
इस अवसर पर मंडल संगठन सचिव विवेक चढ्ढा, लोको विद्युत शाखा सचिव अनिल कुमार शर्मा, सहायक सचिव अश्विनी गोस्वामी, लाईन शाखा के सहायक सचिव सुनील राय, कुलदीप त्रिपाठी, धर्मेन्द्र खरे, मुकेश साहू, अमरदीप, सुरेश कुमार, के के शर्मा, चन्द्रमोहन राय, जगदीश सेन इत्यादि उपस्थित रहे |