Jhansi. गुरुवार को सुबह जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी – खजुराहो पर कार और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया है।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर मधुरम रिसोर्ट के पास गुरुवार सुबह राठ से झांसी जा रही कार को ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 3049 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में कार सवार निशा पुत्री वी पी सिंह निवासी गुमनावारा, पूजा, शाहरुख पुत्र रसीद झांसी, मुस्कान पत्नी भूरा झांसी गंभीर रूप से घायल व कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उक्त सभी को मौके पर मोजूद राहगीरों की मदद से पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां मुस्कान को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।