अंडर-19 का सलेक्शन ट्रायल के दूसरे दिन 89 खिलाडियों ने दिया ट्रायल

उरई। यूपीसीए के द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 ट्रायल के दूसरे दिन 89 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के ट्रायल मैच का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किय । इस दौरान यूपीसीए के डायरेक्टर ने बताया कि 30 अप्रैल से 15 मई तक 15 दिवसीय खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंडियन टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे और यूपीसीए के सिलेक्टर्स कमेटी के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सचिव विकास कुमार ने बताया कि ट्रायल यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू की देखरेख में आयोजित किये जा रहे है। खिलाड़ियों का मैच में परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा। मौके पर यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू डीसीए जालौन के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, विनय कुमार सिंह अविनाश सिंह पुष्पेंद्र सिंह चंदेल अनिल कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव , सचिन पाटकर,रिक्की सिंह, विनय आदि मौजूद रहे।